जहानाबाद के एरोड्रम स्टेडियम में साई स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शान्ति नगर मोनू 11 ने जीत हासिल कर फाइनल में बनाई जगह।

Breaking news News खेल खुद बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय एरोड्रम स्टेडियम में साईं स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के सेमीफाइनल मैच में अर्बन किक सीनियर 11 को शान्ति नगर मून्ना 11 ने 05 विकेट से हरा कर फाइनल में जगह पक्की कर ली।आज खेले गए सेमीफाइनल मैच मे अर्बन किक सीनियर 11 की टीम के कप्तान रिषी गोस्वामी (डूल्लू जी) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया इनकी पुरी टीम 12 ओवर खेलकर 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 98 रन ही बना सकी ।

इसके बिपरीत शान्ति नगर मून्ना 11 कि टीम ने 10 ओवर 2 गेंद मे 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल किया ।
शान्ति नगर मून्ना 11 टीम की ओर से दीपू ने 22 बाॅल मे 40 रन, कौशल ने 19 रन तथा अभय ने 17 रनों का योगदान दिया ।
अर्बन किक सीनियर 11 टीम की ओर से फारुख ने 3 ओवर मे 28 रन देकर 3 विकेट, लल्ला ने 3 ओवर मे मात्र 21रन देकर 2 विकेट, तथा कमर ने 3 ओवर मे 17 रन देकर एक विकेट हासिल किए।
मैन आफ द मैच का खिताब अभय को उनके शानदार बल्लेबाजी 17 रन तथा गेंदबाजी मे 3 ओवर मे 18 रन देकर 4 विकेट के लिए चुना गया।
वही अभय को साईं स्पोर्टस एकेडमी के संचालक राजू यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद के थानाप्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा रहे,जो हमेशा खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए प्रोत्साहित करते हुए रहते हैं।


इस टूर्नामेंट के सारे प्रायोजक क्रमशः
सेकेन्ड वाइफ रेस्टोरेंट के छोटी जी & सहजाद खान , बजाज फिनसर्व जहानाबाद के-अजय कुमार, रिषी फार्मा (सट्टी मोङ)-रिषी गोस्वामी(डूल्लू जी), संगम ईंट उद्योग के मालिक-रितेश रंजन, रियल मी स्टोर के गूड्डन बाबा, अर्बन किक मेंस वियर के-कमर रिज्वी, रामा स्टील & जिन्दल पैंथर के-निशांत कुमार, संकल्प हाॅस्पीटल कनौदी के-डा मिथिलेश कुमार, मोबाईल मार्ट के मो आमिर, रिवर सिटी माॅल के-यावर हाशमी, राॅक द जीम के मो कासिफ, आर स्क्वायर, चौको चेरी के निरन्जन कुमार, बाॅम्बे रेडीमेड के-मो आरिफ, इन्डिया प्लाई, मोबाईल अड्डा के-मो कैफ,एथलीट सेक्रेटरी-अजित कुमार, गौरव कुमार(छोटू), तथा जहानाबाद हलचल चैनल के प्रो- मो फहीम हुसैन को साईं क्रिकेट एकेडमी के प्रो राजू यादव सभी को धन्यवाद दिया ।