खबर का असर,खोई हुई बच्ची को परिजनों ने सुरक्षित ले गए अपने घर।

Uncategorized


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले के नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में घोषी पुलिस द्वारा सुपूर्द की गई बच्ची को परिजनों को जानकारी प्राप्त होने पर सुरक्षित अपने घर ले जाने की बात कही गई।

यहां यह बता दें कि आज ही एस के लाइव न्यूज द्वारा खोई हुई बच्ची के सम्बंध में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
प्रकाशित खबर के अनुसार लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया था कि बीते रात्रि घोषी थाना की पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए,गस्ती के क्रम में एक भुली हुईं बच्ची को शक होने पर थाना लाया,और आज ही सुबह जहानाबाद स्थित नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में सुरक्षित सौप दिया गया था।इस बात की जानकारी संस्थान के निदेशक द्वारा जानकारी दी गई थी।
फलस्वरूप खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। प्रकाशित खबर पर घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवाॅ निवासी बौध मांझी संस्थान में पहुंच,सही पहचान उपलब्ध कराने पर सुरक्षित बच्ची को अपने घर ले गए।
इस बात की जानकारी संस्थान के निदेशक द्वारा दिया गया।