चंपारण की खबर::नल-जल का मोटर स्टार्ट करने गए वार्ड सदस्य की करंट से मौत

Breaking news News बिहार



मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जिले के केसरिया थाना क्षेत्र स्थित कढ़ान गांव के वार्ड सदस्य राजकिशोर शर्मा की आज करंट लगने से मौत हो गई है। वार्ड सदस्य राजकिशोर शर्मा नल जल के मोटर को हर दिन भांति स्टार्ट करने गए थे। उसी दौरान उनको करंट लग गया। इस घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोग आनन-फानन में बेहोशी की हालत में उन्हें इलाज के लिए केसरिया सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जबकि वार्ड सदस्य की मौत की खबर सून कर ग्रामीणों की भीड़ सीएचसी में जमा हो गई। इस संबंध में चकिया अनुमंडल डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है।
वहीं उधर, हादसे के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण भी सदमे में हैं। लोगों का कहना है कि राजकिशोर सहज स्वभाव के थे। लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे‌ उनकी मौत से इलाके में मातम सा छा गया है।