बिजली विभाग ने लोगों से किया अपील।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –13 जुलाई को पूरे राज्य में लोक अदालत लगाया जा रहा है। जिसमें कई छोटे बड़े मामलों का एक साथ निराकरण किया जाता है। जिसमें बिजली विभाग समेत कई मामलों का निष्पादन एक साथ किया जाता है।
इस बाबत साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड जहानाबाद के कार्यपालक अभियन्ता सुनील कुमार ने लोगो से आग्रह किया है कि जिस किसी पर बिजली चोरी की मुकदमा दर्ज हुआ है वैसे लोग अपनी जुर्माना एवं कम्पपाउंडिंग की राशि विद्युत कार्यपालक अभियंता जहानाबाद के कार्यालय में जमा करके 13 जुलाई को लगने वाले लोक अदालत में विशेष विधुत न्यालय कोर्ट रामेश्वर सिन्हा पथ विसार तालाब के पास गया में आकर अपने केस समाप्त करा सकते है।
इसे लेकर विधुत कार्यपालक अभियंता ने लोगो से आग्रह किया है कि जो लोग किसी कारणवश विधुत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में जुर्माना एवं कम्पपाउंडिंग की राशि जमा नहीं कर सकते है। वह लोग गया में लगने वाले लोक अदालत में भी राशि जमा कर सकते है एवं लोक अदालत में पहुंचकर केस समाप्त करा सकते है। इसे लेकर लोग ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे एवं अपने मुकदमा समाप्त कराए।