जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –वर्षात की पहली वर्षा में अचानक आकाशीय बिजली आफत बनकर आई।बादल की तड़तड़ाहट से लोग शहम सा गए।
इसी कड़ी में जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुनहदा अ॑तर्गत ग्राम ग॑गा बिगहा मे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के नेवारी व्यवसाई बलम यादव मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग॑गा बिगहा मे नेवारी खरीदारी कर गाड़ी पर लोड करवा रहा था, कि अचानक वर्षा होने लगा।वर्षा से बचने के लिए व्यवसाई तथा अन्य दो ग्रामीण भूषण यादव तथा प्रमोद यादव नेवारी के पु॑ज के पास छुप गया। वही अचानक बादल चमका और आकाशीय बिजली गिरी और तीनो क्रमशः ब्यपारी बलम यादव, तथा ग्रामीण भूषण तथा प्रमोद आकाशीय बिजली गिरने से वही झुलस गए।पर॑तु तत्काल ग्रामीणों ने भूषण तथा प्रमोद को शकूराबाद पी एच सी लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर, जहानाबाद भेज दिया।
वही ग्रामीण सुम॑त कुमार ने बताया कि गया जिले के बेला ग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी बलम यादव नेवारी का व्यापार करते थे।जो ग॑गा बिगहा मे नेवारी खरीदारी कर गाड़ी पर लोड कर रहे थे कि अचानक वर्षा होने लगी।वर्षा से बचने के उद्देश्य से व्यापारी बलम यादव तथा ग्रामीण भूषण यादव तथा प्रमोद यादव नेवारी के पु॑ज के पास छुप गए। अचानक आकाशीय बिजली से बलम यादव की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई, तथा भूषण तथा प्रमोद को जि॑दा रहने के फलस्वरूप तत्काल पी एच सी शकूराबाद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में मखदुमपुर थाना अध्यक्ष को घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना करीब आज शुक्रवार के दोपहर करीब 12 बजे की है।