चंपारण की खबर::जिप सदस्य सुरेश यादव की हत्या में शामिल सभी अपराधियों को मिले शीघ्र सजा: विधायक

Breaking news News बिहार
  • डीएम और एसपी को मांग पत्र सौंपा, विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा

मोतिहारी / राजन द्विवेदी
भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें बताया कि जिप सदस्य सुरेश यादव की हुई हत्या मामले से विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बताया कि सुरेश यादव एक समाजिक व्यक्तित्व के थे। उनकी हत्या से समाजिक क्षति हुई है। साथ ही हत्या बाद विधि व्यवस्था गड़बड़ा गई है, जिसे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन शीघ्र दुरुस्त करें। साथ ही स्पीडी ट्रायल चला कर इस घटना में शामिल एक-एक व्यक्ति को शीघ्र पकड़‌कर उन्हें सजा दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही स्व. सुरेश प्रसाद यादव के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाना होगा।
पीड़ित परिवार के सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
चुस्त-दुरुस्त अधिकारियों को महत्वपूर्ण जवाबदेही दिलाना एवं अपने दायित्व का उचित निर्वहन नहीं करने वाले अधिकारी से प्रशासन जवाब-तलब करें। बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा कि
शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करवाया जाए। चांदमारी चौक सहित सभी व्यवसायिक स्थलों एवं चौक चौराहों पर गश्ती दल सक्रिय रहे एवं चलंत भी रहे। साथ ही स्व सुरेश यादव के भाई विजय यादव एवं उनके पुत्र को शस्त्र लाइसेंस दी जाए और ऐसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगायी जाए। मौके पर विधायक श्याम बाबू प्रसाद, विधायक प्रमोद सिन्हा, उप महापौर डा लाल बाबू प्रसाद, सविस भागमती देबी सहित कई अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक के उपरांत संबंधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया। इसकी जानकारी उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद ने दी।