मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जिला परिषद् अध्यक्ष ममता राय ने जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 23(बंजरिया )के सदस्य सुरेश यादव को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या करने पर शोक व्यक्त किया है। कहा है कि
यह बहुत हि निंदनीय घटना हैं।हम सरकार से इसकी सीबीआई जांच और जिला प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ फांसी कि सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार परिवार को 2 सरकारी नौकरी एवं मुआवजा के तौर पर 1 करोड़ रूपया का आर्थिक सहायता दी जाए एवं परिवार को अविलंब पुलिस सुरक्षा दिया जाय। उन्होंने मांग किया है कि जिला प्रशासन अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करें, नहीं तो मजबूरन जिला परिषद् सदस्यों के द्वारा सड़क पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला परिषद् उपाध्यक्ष गिता देवी, कांग्रेस अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पु राय,अखिलेश्वर प्रसाद यादव, जिला परिषद् सदस्य ईश्वचंद्र मिश्र, दिलीप कुमार, पंकज द्विवेदी, आभा देवी, सुमन वर्मा सहित सभी जिला परिषद् सदस्यों ने शोक व्यक्त किया।