चंपारण की खबर::जनसुराज वाहिनी का चार दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न: रवीश मिश्रा

Breaking news News खेल खुद बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जन सुराज वाहिनी के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज बांग्ला स्कूल मोतिहारी के प्रांगण में फाइनल मैच खेला गया। उक्त बातें जिला मुख्य प्रवक्ता रवीश मिश्रा ने बताया कि जन सूरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का यह सोच है कि खेल के माध्यम से युवाओ में जहां संस्कार के साथ अनुशासित रहने की चेतना जागृत की जाए। वहीं शारीरिक फिटनेस के प्रति भी सजगता बढ़े, यह एक अनूठा पहला है जो जन सुराज युवाओं के लिए लेकर आया है। चार दिवसीय टूर्नामेंट में 26 टीम का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें 24 टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच टाउन हॉल मोतीहारी एवं सुगौली के बीच खेला गया। जिसमें टाउन हॉल की टीम 3.0 से विजयी रही । यह पूरा खेल जन सुराज के जिला कार्यालय प्रभारी अरुण तिवारी के देख रख में संपन्न हुआ। पूरे टूर्नामेंट में जहां प्रतिदिन हारने वाली टीम को जन सुराज की ओर से एक वॉलीबॉल और नेट देकर प्रोत्साहित किया जाता रहा। वहीं फाइनल विजेता को 5000 रुपए कैश एवं ट्रॉफी के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रवक्ता डॉक्टर मंजर नसीम, कार्यालय प्रभारी अरुण तिवारी, पकड़ीदयाल अनुमंडल अध्यक्ष विजय कुशवाहा, संस्थापक सदस्य अनुपम दुबे, मोतिहारी प्रखण्ड युवा वाहिनी कोऑर्डिनेटर श्याम साहनी, संदीप मिश्रा एवं वरुण मिश्रा आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दिया।