
जिसमें आंतकी हमले में मारे गए व घायल हुए श्रद्धालुओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को शिवसेना के जिला प्रमुख सोनू तौमर के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम सुरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि गत दिनों शिवखोड़ी से कटरा माता वैष्णो देवी की ओर जा रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी करने से अनियंत्रित होकर बस खाई में गिर गई जिसमें सवार उप्र, राजस्थान, दिल्ली के यात्रियों में से 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 यात्री घायल हो गए थे। घटना की निंदा करते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार से घटना में मरने वालों के परिजनों को बीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता व घायल हुए यात्रियों के परिजनों को पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है और घटना में शामिल आतंकी यों को फांसी की सजा दी जाये। इस दौरान जिला प्रमुख सोनू तौमर, जिला महासचिव शिवकुमार सक्सेना, सागर पंवार, जुगनू धीमान, आर्यन, मानिक, विकास, प्रियांशु, विशाल, मोहित, आशुपाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
