सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानगुरुद्वारा पंजाबी सभा के तत्वाधान में सिखों के 5 वें गुरु श्री गुरु अर्जुनदेव जी के शहीदी पर्व के उपलक्ष में छबील लगाकर राहगीरों की सेवा की गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


सोमवार को मेन बाजार में स्थित गुरुद्वारे में पंजाबी सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के महिला पुरुषों व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह के समय गुरुद्वारे के हैड ग्रन्थी कुलबीर सिंह ने पाठ व भजन कीर्तन से संगत को निहाल किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने अरदास कर दरबार में मत्था टेका। तदोपरांत छबील का आयोजन किया गया जिसमें राहगीरों को शर्बत व चने का प्रसाद वितरित कर सेवा की। इस अवसर पर गुरुद्वारा सभा के प्रधान सरदार मनजिंदर सिंह व मंत्री मदनलाल बाठला ने कहा कि सिख समाज के धर्म गुरुओं के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है हमारे गुरुओं ने भी यही संदेश दिया है हमें उनके आदर्शों पर चलकर मानव सेवा करनी चाहिए। इस दौरान प्रधान मनजिंदर सिंह, मदनलाल बाठला, सरदार गुरदीप सिंह, शेरू, माणा, अनमोल चावला, संजय गुप्ता, सन्नी सचदेवा, लक्ष्य खरबंदा, अमित खरबंदा, काक्का सचदेवा सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।