सहारनपुर/उप्र/चोरी से खैर के पेड़ को काटकर उनकी तस्करी करने वाले 04 अन्तर्राज्यीय लकडी तस्कर गिरफ्तार।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।


सहारनपुर।
थाना नकड़ पुलिस द्वारा चोरी से खैर के पेड़ को काटकर उनकी तस्करी करने वाले 04 अन्तर्राज्यीय लकडी तस्करो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की गई खैर की लकड़ी व घटना में प्रयुक्त वाहन व रूपये बरामद हुये। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रैसवार्ता मे एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि वादी जितेन्द्र कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम जैनपुर थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर की लिखित तहरीरी सूचना बावत अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में वादी के खेत में खड़े 04 खैर के पेड़ काट कर चोरी कर लेने के संबंध में थाना नकुड पर मुकदता पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक नकुड़ के कुशल नेतृत्व मे11 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर थाना नकड़ पुलिस द्वारा चोरी से खैर के पेड़ को काटकर उनकी तस्करी करने वाले 04 अन्तर्राज्यीय लकडी तस्कर नाजिम पुत्र ईशा, नसीम पुत्र दसौंधी खान, शहजाद पुत्र स्व0 साजिद, .जितेन्द्र सिह पुत्र देवेन्द्र सिह को गिरफ्तार किया गया। जिनकी कब्जे व निशादेही से ग्राम जैनपुर से चोरी हुई खैर की लकड़ियों में से 08 कुन्टल खैर की लकड़ी व कुल 1,05,700 रूपये बरामद हुए तथा घटना में प्रयुक्त 01 टाटा पिकअप वाहन, 01 स्विफ्ट गाड़ी, 01 मोटर साइकिल व 01 मोबाइल फोन वीवो कम्पनी का बरामद हुआ।