मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें समस्याओं के शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
सोमवार को भाकियू टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पर पहुंचे और किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र कुमार को सौंपा। जिसमें कहा कि किसानों का भुगतान शीघ्र कराया जाए, किसानों का कर्ज़ा माफ कराया जाए, आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला में भिजवाया जाए, किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने, गांव चकवाली बिजली का फीडर ठीक कराया जाए, जिससे किसानों व आमजनों को बिजली का लाभ मिल सके। तहसील में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, गांव सलेमपुर में सिंचाई विभाग के राजबाहे की खुदाई कराई जाने व यूपी में भूमि विकास बैंक द्वारा किसानों के खिलाफ जो कर्ज वसूली कराई जा रही है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए।गांव सलेमपुर से गांव मुकंदपुर के पुल तक सिंचाई विभाग के द्वारा नहर की पटरी को पक्की बनवाए जाने आदि की मांग की गई है।इस दौरान चौधरी सरवर प्रधान, पुनीत चौधरी, अलकेंद्र सिंह,भूपेंद्र सिंह, बिट्टू चौधरी, सचिन, बबलू,टिंकू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।