नवादा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायाधिशों व अधिवक्ताओं ने बृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
जिला जज आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में न्यायालय के सभी न्यायाधिशों ने परिसर में एक एक पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। मौके पर उन्होंने विश्व में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अभी से इसका प्रभाव जनमानस पर पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में अगर हम अभी से सतर्क नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी तो दूर खुद हम अपने आपको माफ नहीं कर पायेंगे।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति से प्रति वर्ष कम से कम पांच बृक्ष लगाने व उसे संरक्षित करने की अपील की।
मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंहा, महासचिव संत शरण शर्मा , अधिवक्ता मो. तारीक समेत कई अधिवक्ताओं ने बृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।