चंपारण की खबर::संविधान बदलने का भय दिखा विपक्ष लोगों को कर रहा है गुमराह : मंत्री

Breaking news News बिहार

– लोगों ने अंगवस्त्रम से किया सम्मानित

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के कोटवा प्रखंड क्षेत्र स्थित अहिरौलिया पंचायत में आज बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण मंत्री जनक चमार ने कहा कि  एक बेटा आज अपने बाप को नही देख रहा है पर देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी उसको हर सुविधा मुहैया करा रहे है। वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान योजना व मुफ्त राशन आज हर गरीब के घर मे पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ संविधान बदलने की बाते करते हुए लोगों को जूठा भय दिखाकर गुमराह कर रही है। आज हर गरीब के घर मे मुफ्त राशन, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस, शौचालय की सुविधा, पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड की स्वास्थ्य बीमा योजना सहित कई अन्य योजनाओं का लाभ गरीब को मिल रहा है।पीएम मोदी की गारंटी को देखते हुए ही आज देश के लोग उन्हें एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से प्रधानमन्त्री बना रहे हैं। वही कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिंदर प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी को जनता एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देश मे वोट कर रही है। यहा भी जनता राधामोहन सिंह को 4 लाख से अधिक मतों से जीत दिलाने का मूड बना ली है। मौके पर पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता सजावल राम, कृष्णा बैठा, मंटू राम, विनोद बैठा, नन्दकिशोर राम,  कुंदन पासवान, शर्मा राम, बसन्त मिश्रा, राजेश्वर यादव, अखिलेश सिंह, नन्दू राय, जटाशंकर सिंह, हरेंद्र यादव, प्रमोद सिंह, प्रभावती देवी सहित बड़ी  संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद थे। इस अवसर पर कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।