करपी (अरवल) लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी मगध सम्राट सुरेंद्र यादव को जहानाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जिनको जीत सुनिश्चित करने के लिए महागठबंधन के नेताओं को एक अहम बैठक करपी प्रखंड के माले कार्यालय में की गई जिसमें महागठबंधन के सभी दल के जिला अध्यक्ष जिला महासचिव उसके साथ-साथ प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए l जिसमें बैठक की अध्यक्षता कुर्था राष्ट्रीय जनता दलके प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास के द्वारा की गई l वही अरवल जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी के द्वारा विचार दिए गए l राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने बताया कि यह लोकसभा का चुनाव बहुत अहम है इसको सभी जाति धर्म के लोग भाईचारे बनाकर अपने-अपने बूथ पर पोलिंग एजेंट को बनाना है जो त्याग की तरह बिना लोभ लालच के काम करेंगे l वहीं जिला महासचिव एवं रोई पंचायत के पूर्व मुखिया राम आशीष रंजन ने महागठबंधन के सभी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी वोटरों को यह सोचना होगा और मानना होगा कि सुरेंद्र यादव प्रत्याशी नहीं बल्कि प्रत्याशी हम हैं जीत मेरी होगी को समझ कर वोटिंग करना है और करवाना है l इस मौके पर करपी प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू के सहित सैकड़ो की संख्या में सभी दल के नेता उपस्थित रहे l