
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद– जिले में स्वयंसेवी संस्था ज्योति एवं पी•पी•एम ग्रुप ऑफ स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में पी•पी•एम किड्स स्कूल, सर गणेश दत्त नगर,राजाबाजार में मातृ दिवस के अवसर पर मातृ पूजन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किड्स स्कूल के प्राचार्या नीतू कुमारी ने उपस्थित नन्हे मुन्हे बच्चों एवं माता को बताया कि “मां रहते जीवन में कोई गम नहीं होगा, दुनिया साथ दे ना दे ,पर मां का प्यार और आशीर्वाद कभी कम नहीं होता”। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, विद्यालय के निर्देशिका डॉ. इंदु कश्यप ने उपस्थित लोगों से अभिनंदन करते हुए कहा कि मां एक ऐसी बैंक है,जहां आप हर भावना और दुख जमा कर सकते हैं। मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई हितैषी नहीं हो सकता तथा उपस्थित अभिभावकों को राष्ट्रीय निर्माण हेतु 1 जून को अवश्य मतदान करने का आवाहन किया,साथ ही अपने पड़ोस के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील किया। इस अवसर पर दर्जनों माताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वही माता के अतिरिक्त विद्या शर्मा, राधिका शर्मा, जिया शेख, द्रक्शा खातून ने अपना विचार व्यक्त किया। भारी संख्या मे महिलाओं एवं पी•पी•एम ग्रुप का स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
