सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानगोचर महाविद्यालय में भारतीय शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित “विजन फॉर विकसित भारत”

Uncategorized




शोध पत्र लेखन विषय पर शोधपत्र लेखन कार्यशाला और पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


सोमवार को महाविद्यालय के कांफ्रेंस भवन में भारतीय शिक्षण मंडल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर का लोकार्पण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ओमकार सिंह ने किया गया। इस दौरान उन्होंने शोध में भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय दृष्टि को शामिल करने पर बल दिया। शोध लेखन प्रतियोगिता का परिचय और प्रक्रिया के बारें में भारतीय शिक्षण मंडल, मेरठ प्रांत के युवा आयाम सह प्रमुख डॉ अजीत कुमार पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना‘विकसित भारत @2047, को साकार करने में देश के युवाओं और शिक्षण संस्थानों की सबसे अधिक भूमिका है।भारतीय शिक्षण मंडल का परिचय और उसकी कार्यशैली पर मेरठ प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ सत्येन्द्र पंवार ने विस्तृत चर्चा की ।


शोधपत्र लेखन कार्यशाला का संचालन अंग्रेजी विभाग के डॉ0 इन्द्रेश प्रसाद पुरोहित द्वारा दिया गया । डॉ0 पुरोहित ने शोध लेखन कैसे करें, शीर्षक का चुनाव कैसे करें, सामग्री कैसे संकलित करें, सन्दर्भ कैसे प्रस्तुत करें इन सभी बिन्दुओं पर शोध की नवीन तकनीक के माध्यम से प्रतिभागियों को परिचित कराया । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया । इस दौरान डॉ आलोक पाण्डेय, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ अशोक वर्मा, डॉ सीमा सिंह, डॉ पवन राव सहित स्नातक, पैरास्नातक स्तर के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।