जहानाबाद जिले से भारोत्तोलन में 14 खिलाड़ियों का हुआ चयन।

Breaking news बिहार


सभी चयनित खिलाड़ियों को पाटलिपुत्र में दिया जाएगा प्रशिक्षण।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के लिए आयोजित खिलाड़ियों के चयन ट्रायल में दो सप्ताह (2 से 16 मई तक) के एसेसमेंट कैंप के लिए चयनित भारोत्तोलन के कुल 60 खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान में चयनित जहानाबाद जिले के खिलाड़ी रहे, जिनमें 14 खिलाड़ियों का चयन स्टेट सेंटर आफ एक्सीलेंस के एसेसमेंट कैंप के लिए हुआ है l यह जहानाबाद जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है क्योंकि इन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित मुख्य कोच ‘हंसा शर्मा’ एवं असिस्टेंट कोच ‘रॉकी कुमार’ के नेतृत्व में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दी जाएगी l
जहानाबाद के जिन खिलाड़ियों का चयन इसके लिए हुआ है उनके नाम हैं- कुमकुम कुमार, जूही चावला, मोनिका शर्मा, सोनू कुमार, अखिलेश कुमार, नितेश सिंह, प्रीतम भाई पटेल, अंशु कुमार, आदित्य कुमार, हर्ष राज सिन्हा, यश राज, नीरज कुमार, गौरव सिंह और भोला सिंह l
प्रशिक्षण शिविर में हंसा शर्मा मुख्य प्रशिक्षक को सहयोग करने हेतु बिहार के तीन अन्य प्रशिक्षकों का भी चयन किया गया है जिसमें जहानाबाद के गिरिजेश कुमार ‘मनीष’ , सीतामढ़ी के सतीश कुमार एवं छपरा के आनंद कुमार को चयनित किया गया है l


चयनित खिलाड़ियों को जहानाबाद भारोत्तोलन संघ के पूर्व अध्यक्ष ‘अरुण कुमार केसरी’ एवं वर्तमान अध्यक्ष ‘डॉ शिप्रा सोनी’: उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी, जहानाबाद महोदया ‘पूनम कुमारी’ ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l जिला भारोत्तोलन संघ के शारीरिक शिक्षक पंकज सर एवं गोपाल खत्री, कोषाध्यक्ष अंशु कुमार एवं जिला भारोत्तोलन संघ के संयुक्त सचिव अनुराधा पाठक ने कहा कि इन खिलाड़ियों पर हमें गर्व महसूस हो रहा है जो आगे चलकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक बनने के योग्य हैं