जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार सभी कोटि के मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिनांक 26 अप्रैल, 2024 से दिनांक 30 अप्रैल, 2024 तक सम्पन्न कराया जा चुका है।
नोडल पदाधिकारी, जिला कार्मिक कोषांग -सह- वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गये कर्मियों की समीक्षा की गयी है। समीक्षोपरांत 72 पीठासीन पदाधिकारी, 72 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 98 द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा 56 तृतीय मतदान पदाधिकारी और 03 माईक्रो ऑवजर्वर प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गये है, जिसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी द्वारा उन सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 134 के अंतर्गत उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में नियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्वयं उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने एवं प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रमाण पत्र नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
प्रशिक्षण के उपरांत पाया गया कि कुछ मतदान पदाधिकारी एवं महिला कर्मी मातृत्व अवकाश पर रहने एवं अस्वस्थ रहने के कारण प्रशिक्षण में भाग नही ले पायें है। वैसे मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी को दिनांक 03 एवं 04 मई, 2024 गठित जिला स्तरीय मेडिकल टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपना मेडिकल जांच कराते हुए, स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक प्राप्त होने के उपरांत ही अग्रेत्तर निर्णय लिया जाएगा।