चंपारण की खबर::भारत- नेपाल सीमा के आइपीसी चेक पोस्ट और मैत्री पुल का एसपी ने किया निरीक्षण

Breaking news बिहार

– पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का दिया निर्देश


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने आज भारत नेपाल सीमा स्थित अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।  वहीं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर रक्सौल अनुमंडल मुख्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने बैठक भी की। जिसमें रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं रक्सौल थानाध्यक्ष मौजूद थे।बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के अतिरिक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल को आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं एसपी ने  मैत्री ब्रिज का भी निरीक्षण किया। साथ ही सब कस्टम चेक पोस्ट, एक क्रिकेट जांच चौकी व आईसीपी पर तैनात जवानों से बातचीत की। चुनाव को दौरान भारत नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर शख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।