रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मौहल्ला कायस्थान में स्थित सिद्धपीठ मंदिर श्री ठाकुद्वारा में श्री सनातन धर्म सभा के तत्वाधान में 9 दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शुक्रवार को मन्दिर परिसर से 101 महिलाओं ने सिर पर क्लश लेकर जल क्लश यात्रा का शुभारंभ किया। क्लश यात्रा नगर के विभिन्न स्थानों से होकर भूमिया खेड़े पर पहुंची जहां मन्दिर के पुजारी पण्डित दिग्विजय शर्मा ने महिलाओं के क्लश में जल भरवा कर मंदिर के लिए रवाना किया। यात्रा में महिलाएं जय श्री राम के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए वातावरण को धर्म मय बना रही थी। श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का जगह जगह फूलों की वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रेनु बालियान, कुलदीप बालियान, सभा के प्रधान जयराज सिंह, कुलबीर सिंह सैनी, नरेन्द्र पांचाल, विकास चौधरी, लता शर्मा, रेखा, काव्या, सीता भारद्वाज, अनिता रानी, बबली देवी, मंजू देवी आदि का सहयोग रहा।