शेखपुरा-आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं जीविका दीदियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लगातार मतदाता को जागरूक किया जा रहा है

Breaking news बिहार


रंजन कुमार ब्यूरो शेखपुरा

शेखपुरा जिला में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 19 अप्रैल को वोट डाला जाना है लोकतंत्र के इस पर्व में सभी लोगों की सहभागिता हो इसके लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक जीविका दीदीयों आँगनबाड़ी सेविकाओं शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग नगर परिषद बुनियाद केन्द्र स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बी॰एल॰ओ॰ के माध्यम से 40 प्रतिशत से कम मतदान केन्द्र वाले मतदाताओं के बीच मताधिकार के प्रयोग हेतु संपर्क अभियान चलाया जा रहा है साथ ही खास कर ऐसे मतदाताओं से भी संपर्क साधा जा रहा है जिन्होने विगत चुनावों मे अपने मताधिकार का प्रयोग नही किया समेकित बाल विकास योजना अंतर्गत आँगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदीयों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है मंगलवार को भी आँगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने पोषक क्षेत्र में पड़ने वाले 40 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर जाकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जीविका दीदीयों के द्वारा मेंहदी लगाकर एवं रंगोली बनाकर दोनो विधानसभा के कई क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा भी मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर लोगों से 19 अप्रैल को अपने मतदान बूथों पर जाकर मतदान करने की अपील की गई शिक्षा विभाग अंतर्गत जिले के विधालयों में भी मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा सभी किशोर छात्र छात्राओं को अपने परिवार के मतदाताओं एवं आस-पास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा गया इस अवसर पर छात्राओं ने मेंहदी भी लगाकर लोगों को लोकतंत्र के महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने को प्रेरित किया। नगर परिषद के सफाई वाहनों पर भी गीत संगीत के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की जा रही है।