श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठा समारोह जलभरी के साथ प्रारंभ

Breaking news बिहार



अरवल जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत कुदरासी ग्राम में श्री सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठा समारोह सह सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमदभागवत कथा का आरंभ बिते दिन जलभरी के साथ प्रारंभ हुआ ! 9 अप्रैल से शुरू होकर यह श्रीमद् भागवत कथा 15 अप्रैल तक चलेगा ! कथा के प्रथम दिन ग्राम से सैकड़ो की संख्या में स्त्री एवं पुरुष पंक्तिबद्ध होकर सोन नदी में जलभरी के लिए लोग प्रस्थान किये l इस अवसर पर श्री श्री 1008 स्वामी पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ जलभरी यात्रा को प्रारंभ किया गया। इस जलहरण यात्रा में सबसे आगे अश्व उसके बाद पंक्तिबद्ध होकर लोग गाजा बाजा के साथ प्रस्थान किया ! इस सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के मुख्य यजमान अमित कुमार, अजय कुमार,गुड्डू शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से स्वामी जी महाराज के द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा सुनाया जाएगा ! रात्रि 9:00 बजे प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम को विराम दिया जाएगा ! सात दिन तक चलने वाले इस समारोह के लिए एक मंडप बनाया गया है जहां श्रद्धालु आकर उनकी परिक्रमा करेंगे! साथ ही सुसज्जित पंडाल एवं आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था बहुत बेहतरीन ढंग से की गई है !मुख्य यजमान ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव के स्वयंसेवी भी काफी तत्पर रहेंगे!