चंपारण की खबर::डीएम और एसपी ने बेलवा के विद्यालय में सुविधा व्यवस्था का लिया जाय

Breaking news बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

जिले के आदापुर प्रखंड के बेलवा पंचायत अवस्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय लक्ष्मीपुर का जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा एवं रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी ने भ्रमण करते हुए सुविधा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डीएम और एसपी ने विद्यालय में मौजूदा आधारभूत सुविधा का आंकलन किया ताकि अगले कुछ दिनों में आने वाली केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनी को अच्छे से वहां ठहराया जा सके। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय में मौजूदा आधारभूत संरचना पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय के शौचालय और पीने के पानी तथा साफ सफाई आदि की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।