
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा, आरोपी गिरफतार।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां जमीनी बिवाद को लेकर चचेरे भाई ने मार मार कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। वही घटना की खबर प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
बताया जाता है कि जिले सिकरीआ थाना क्षेत्र के ग्राम लुतफुलाहचक में उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब जमीनी बिवाद इतना बढ़ गया कि एक चचेरे भाई ने मौके पर पीट पीट कर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार सिकरीआ थाना क्षेत्र के ग्राम लुतफुलाहचक निवासी राजबलम यादव उम्र करीब 75 वर्ष अपने खेत के बरगद पेड़ से गिरा पता को इकट्ठा कर रहा था कि,चचेरा भाई आकर मना करने लगा।इसी बात को लेकर दोनों में बकझक होने लगा, तथा विवाद इतना बढ़ गया कि चचेरा भाई ने अपने हाथ में लीए लाठी से बुजुर्ग पर प्रहार कर दिया,और पीट पीट कर पिटाई की, फलस्वरूप मौके पर ही राजबलम यादव की मौत हो गई। वही खबर पाकर परिजन पहुंचे तो बुजुर्ग बुरी तरह से लहुलुहान अवस्था में पड़ा देख, इलाज हेतु उठाया, तो मृत देख, चित्कार मच गया। वही परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग को बेरहमी से पिटाई करने से मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की सुचना प्राप्त होते ही सिकरीआ थाना मौके पर पहुंच,शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
वही ग्रामीणों के अनुसार जमीन को लेकर दोनों परिवारों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था, वही आज शुक्रवार को दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक की मौत हो गई।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत,शव को परिजनों को सौंप दी गई है। तथा जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। तथा हत्यारोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।
