पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एस आई पर कार्रवाई करने की किया मांग।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के हुलासगंज थाना में पदस्थापित एक अवर निरीक्षक द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ किये गये दुर्व्यवहार एवं दिये गये धमकी के मामले को पुरे जिले के पत्रकारों ने गंभीरता से लिया है। तथा इस मामले को लेकर एन यू जे के छः सदस्यीय शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिल उक्त निरंकुश अवर निरीक्षक के विरुद्ध ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि एक दैनिक अखबार के पत्रकार को अपने पत्नी के आचरण प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु फोन से सूचित कर सत्यापन हेतु आवश्यक कागजात के साथ हुलासगंज थाना में बुलाया गया था।वहां पंहुचने पर आवेदक को भी साथ लाने को कहा गया।इस बात पर पत्रकार द्वारा कहा गया कि यह सूचना भी पूर्व में दी जाती तो साथ लेकर आते हमें बार बार नहीं आना जाना पड़ता।यह बात दारोगा जी को रास नहीं आई और पत्रकार के साथ अनावश्यक रूप से उलझना शुरू कर दिया। जबकि उनसे कोई बात भी नहीं हो रही थी।हद तो तब हो गई जब उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हम पत्रकार की धुलाई करना जानते हैं। पत्रकार को दलाल एवं अन्य विशेषणों से भी न केवल संबोधित किया अपितु बंद करने की भी धमकी दी। इसके पूर्व भी हुलासगंज बाजार स्थित सभी सरकारी कार्यालयों एवं निजी प्रतिष्ठानों में पेय जल आपूर्ति करने वाले से फ्री में पानी नहीं देने पर उसके ठेले को दो दिनों तक जब्त करने तथा उसके प्लांट पर जाकर धमकी देने का मामला सोशल मिडिया पर छाया हुआ था।इन मामलों को लेकर नेशनल यूनियन औफ जर्नलिस्ट के शिष्टमंडल में शामिल यूनियन के जहानाबाद के ईकाई के अध्यक्ष आभास कुमार , महासचिव डॉ रंजीत कुमार भारतीय, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार,वरुण कुमार, मनोज कुमार समेत अन्य पत्रकारों द्वारा उक्त अवर निरीक्षक के निलंबन की मांग की है। अध्यक्ष आभास कुमार ने बताया कि उसकी सूचना एन यू जे के राज्य इकाई को दी गई है।