रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा के निर्देश पर वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम एस आई मायाराम, हैड कांस्टेबल अरविंद धामा, कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सुरेंद्र पुत्र सीताराम निवासी ग्राम मल्हीपुर को आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।