चंपारण की खबर::नेहरू क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुक़ाबले में एक विकेट से जीत किया हासिल

Breaking news News बिहार



मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सत्यदेव प्रसाद चौधरी स्मृति सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग ग्रुप ए का दूसरा मैच रक्सौल क्रिकेट एकेडमी रेड और नेहरू क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रक्सौल की टीम 15 ओवर में मात्र 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । रक्सौल के गौहर अंसारी ने 19 रन का योगदान दिया। नेहरू के हिमांसू ने 5 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी नेहरू क्रिकेट एकेडमी रोमांचक मुक़ाबले में मात्र एक विकेट से जीत हासिल की। नेहरू के तरफ़ से रिशु राज 23 रन का योगदान दिया। रक्सौल के गेंबाज़ गौहर अंसारी 5 विकेट 2 विकेट रवि गिरी ने लिया। अम्पायर की भूमिका कुमार राज और तैयब हुसैन ने निभाई। मैंन ऑफ़ द मैच नेहरू क्रिकेट एकेडमी के हिमांशु को बरिए खिलाड़ी मोहम्मद आलम के हाथों दिया गया। मैन आफ़ द मैच के प्रायोजक एम एस स्पोर्ट्स अरेराज के तरफ़ से दिया गया ।मौक़े पर प्रभाकर जायसवाल, बसंत कुमार, अमित कुमार सेन, विजय कुमार, रवि कुमार, अयाज़ अहमद, रवि राज संत कुमार, सुबोध कुमार, विश्वनाथ प्रसाद,आदि उपस्थित रहे ।
इसकी जानकारी मधुरेन्द्र सिंह लीग सयोजक ने मीडिया को दी।