PATNA : लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. राज्य सरकार ने आज कुल 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें चार जिलों के एसपी शामिल हैं. सरकार ने खगड़िया, वैशाली, किशनगंज और अरवल में नये एसपी की तैनाती की है. खास बात ये भी है कि अपने कारनामों से नीतीश के कोपभाजन बने चंदन कुशवाहा को मलाईदार पोस्टिंग मिल गयी है. उन्हें खगड़िया का एसपी बनाया गया है. चर्चा ये है कि सम्राट चौधरी की सिफारिश पर चंदन कुशवाहा को कोल्ड स्टोरेज से निकाल कर फील्ड में भेजा गया है.
बिहार सरकार के गृह विभाग की ओऱ से जारी अधिसूचना के मुताबिक चंदन कुशवाहा को खगड़िया का एसपी बनाया गया है. वे पटना में होमगार्ड के कमाडेंट पद पर तैनात थे. सरकारी महकमे में हो रही चर्चा के मुताबिक चंदन कुशवाहा के कई कारनामे नीतीश कुमार के संज्ञान में आयी थी. लिहाजा उन्हें संटिंग पोस्ट पर रखा जा रहा था. लेकिन हालिया दिनों में सम्राट चौधरी से उनकी ट्यूनिंग हुई थी. ऐसे में उसका इनाम मिला. पांच साल से होमगार्ड के समादेष्टा पद पर तैनात चंदन कुशवाहा को खगड़िया का एसपी बना दिया गया है, जो सम्राट चौधरी का क्षेत्र है.