जिला पदाधिकारी ने 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का द्बीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन।

Breaking news News बिहार


निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी,सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में *16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2026* कार्यक्रम का उद्घाटन द्बीप प्रज्ज्वलित कर किया । साथ हीं निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं बी.एल.ओ. को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया , तथा लोकतंत्र में अपनी स्वच्छ भागीदारी के लिए शपथ दिलाया । जिला पदाधिकारी ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के संदेश का प्रसारण किया ।
जिला पदाधिकारी ने सर्व प्रथम कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों, बी.एल.ओ. सहित जिलावासियों को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं दी।



जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था। मतदाता जागरूकता को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2011 में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से यह समारोह प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रत्येक निर्वाचनों में लोगों की भागीदारी को बढ़ाना एवं मतदान के प्रति जागरूक करना है।
वहीं उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य निर्वाचकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ निर्वाचकों को एक अच्छे एवं स्वच्छ छवि के प्रतिनिधि चुनने हेतु मतदान के लिए जागरूक करना है। विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपनी सक्रिय भागीदारी हेतु संकल्प लेना चाहिए। वस्तुतः मतदान एक मात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। मताधिकार की ताकत से जनता योग्य व्यक्ति को चुन सकती है जो समाज और क्षेत्र का विकास कर सकते हैं।



उन्होंने जिले के युवाओं से भी अपील किया कि वे देश की निर्वाचन प्रक्रिया को जानें, समझे तथा निर्वाचनों के दौरान निष्पक्ष होकर मतदान अवश्य करें।
इस मौके पर विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियो, कर्मियों, बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० सुपरवाईजर को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम मे उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच विनय कुमार सिंह, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी अविनाश कुमार, निदेशक, डी. आर. डी. ए. रोहित कुमार मिश्रा, जिला कला एवं कला संस्कृति पदाधिकारी चाँदनी कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।