थोड़ी सी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट एवं की गई फायरिंग, कोई हताहत नहीं, दोनों पक्षों से दर्ज कराई गई प्राथमिकी।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -शकूराबाद थाना क्षेत्र में एक खबर निकलकर सामने आई है, जहां दो पक्षों के बीच थोड़ी सी बात को लेकर मारपीट एवं गोलीबारी की घटना प्रकाश में आया है, तथा दोनों पक्षों के द्बारा शकूराबाद थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर में बीते बृहस्पति बार की शाम में थोड़ी सी बात को लेकर विबाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग खुनी सर्घष पर उतर आया,और मारपीट में तब्दील हो गया तथा गोली फायरिंग की नौवत हो गया, लेकिन किसी को हताहत होने की बात नहीं आई है।
थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर निवासी अमीत कुमार पिता गणेश गिरी ने एक आवेदन दिया है, जिसमें उसने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के ही राकेश कुमार एवं सोनू शर्मा बृहस्पति बार को सुबह करीब 7/30 बजे गांव के ही शिव मंदिर के पास जब मैं बैठा हुआ था कि अचानक पहुंच मेरे साथ गाली गलौज करते हुए अपने हाथ में लिए हुए रड से मुझ पर वार कर दिया, वहीं उसने उल्लेख किया है कि जब राकेश एवं सोनू मेरे साथ मारपीट की घटना देख गांव के ही शिवम् कुमार मुझे बचाने का प्रयास किया तो उनदोनो ने शिवम् पर भी वार कर दिया,और उसके साथ भी मारपीट किया, वहीं मेरे गले से सोने का बजरंग बली झपट कर भाग गया, तथा पुनः करीब 3/30 बजे जब मैं अपने घर में था तो अचानक राकेश एवं सोनू अन्य चार के साथ हाथ में पिस्तौल लेकर आया और फायरिंग कर मेरे साथ पुनः मारपीट किया तथा घर में तोड़फोड़ करने लगा,जब घटना को कुछ लोगों ने देखा और मुझे बचाने आया तो फायरिंग करते हुए भाग खड़ा हो गया,और जातें जाते धमकी दी कि यदि थाना जाओगे तो बुरा परिणाम भुगतोगे। वहीं घायल अवस्था में प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करा आज शुक्रवार को आवेदन दे रहा हूं।
वहीं दुसरी ओर विजय शर्मा ने आवेदन दिया, जिसमें उसने उल्लेख किया है कि बीते शुक्रवार को करीब 3 बजे शाम में मेरा बटाइदार शहनाज़ हुसैन धान की पिटाई कर मेरे हिस्से का नेवारी बेच दिया, मैंने जब शहनाज़ से अपने हिस्से का नेवारी मांगा तो वह आग बबूला हो गया, और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा, वहीं गाली गलौज सुनकर शहनाज़ के कुछ शागिर्द जुट गए,और मुझे मारने के लिए दौड़े, फलस्वरूप मैं जान बचाकर घर भागा तो उन लोगों ने अपने हाथ में लिए हरवे हथियार से मेरे घर में घुसकर मारपीट, तथा तोड़फोड़ करने लगा,जब मेरी पत्नी मना करने लगी, तो उसके साथ मारपीट कर उसके गले से सोने का चैन तथा मेरे पाकेट से दो हजार रुपए छीन कर भाग गया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के द्बारा दिया गया आवेदन को गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए, दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।