चंपारण की खबर::मजबूत शीशे के फ्रेम से सुरक्षित किया गया विराट रामायण मंदिर में स्थापित सहस्त्रलिंगम को

Breaking news News बिहार



मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित कैथवलिया विराट रामायण मंदिर परिसर स्थित विश्व के सबसे बड़े सहस्त्रलिंगम की हर संभव सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम सहस्त्रलिंगम को धूल और कचरे से बचाव के लिए शीशे के फ्रेम में सुरक्षित कर दिया गया है। बता दें कि बीते 17 जनवरी को सहस्त्रलिंगम के स्थापना बाद अब भी भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ रही है। इधर, मंदिर प्रबंधन के अनुसार
फ्रेम लगाए जाने से शिवलिंगम सुरक्षित हो गया है। श्रद्धालु बिना किसी बाधा के दर्शन भी करते रहेंगे। सहस्त्रलिंगम की स्थापना के बाद से ही परिसर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दूर-दराज के जिलों और पड़ोसी क्षेत्रों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि एक साथ सहस्त्र शिवलिंगम का दर्शन करना अपने आप में अद्भुत अनुभव है। भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और उसके आसपास रौनक बढ़ गई है। परिसर के बाहर पूजा-सामग्री, प्रसाद, खिलौने और मिठाइयों की दुकानें सज गई हैं। जहां लोगों की भीड़ लगी रह रही है।