
मंदिर परिसर में ’12 ज्योतिर्लिंग धाम’ की स्थापना की जा रही है, जिसका नींव पूजन कल शुक्रवार, 23 जनवरी को बड़े ही धूमधाम और विधि-विधान के साथ किया जाएगा

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक अनुज चौधरी और प्रधान अमित सैनी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह नगरवासियों के लिए बड़े ही सौभाग्य का विषय है। मंदिर परिसर में भगवान शिव के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के विग्रह स्थापित किए जाएंगे, जिससे भक्तजन यहाँ आकर शिव आराधना कर सकेंगे। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि नींव पूजन का कार्यक्रम कल शुक्रवार (23 जनवरी) को प्रातः 11 बजे शुरू होगा पूजन में शामिल होने वाले श्रद्धालु को अपने हाथों से नींव में एक-एक ईंट रखने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

