रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/कस्बे के तहसील परिसर में सोमवार को भगवान शिव के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


सोमवार को इस शुभ अवसर पर एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर की नींव रखी।
कार्यक्रम के दौरान तहसील परिसर में धार्मिक उत्साह देखने को मिला। एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने कहा कि धार्मिक कार्यों से मन को शांति मिलती है और कार्यस्थल पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से तहसीलदार जितेंद्र कुमार और नायब तहसीलदार संजीव कुमार चौहान मौजूद रहे। उनके अलावा अध्यक्ष प्रवीण कुमार, नितिन कुमार सहित तहसील के अन्य कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मंदिर निर्माण में सहयोग की कामना की।