पंचायत समिति की बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, अंचल अधिकारी रही अनुपस्थित।

Breaking news News बिहार


विधायक ने अंचल अधिकारी की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी, स्पष्टीकरण की किया मांग।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -प्रखड मुख्यालय के मनरेगा सभागार में पंचायत समिति की बैठक में स्थानीय विधायक राहुल कुमार ने अंचल अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त किया।
पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख असरफी खातुन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में अंचल अधिकारी , कल्याण पदाधिकारी, सहकारिता एवं पशुपालन पदाधिकारी की अनुपस्थित पर पंचायत समिति सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर स्पष्टीकरण की मांग किया। वहीं बैठक में किसानों के लिए फॉर्मर आई डी का मुद्दा छाया रहा, चुकी बहुत किसानों को परिमार्जन में हो रहे बिलम्ब एवं अंचल अधिकारी की कार्यप्रणाली पर घोर निन्दा किया गया।
बैठक में नल-जल योजना एवं पी एच डी का चापाकल खराब रहने एवं यथा शीघ्र बनाने की मांग किया गया। विधायक राहुल कुमार ने कहा कि अंचल अधिकारी पर स्पष्टीकरण एवं जहां जहां नल-जल योजना बंद है या किसी कारणवश बंद है, वहां यथा शीघ्र चालू कराने एवं बंद पड़े चापाकल को मरम्मती कराने की बात कही।
वहीं 15 वित आयोग से विकास हेतु,कार्य योजना का सभी पंचायत समिति सदस्यों से योजना देने की प्रस्ताव पारित किया गया।


बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने बताई कि पी एच डी कनीय अभियंता को यथा शीघ्र नल-जल, एवं खराब पड़े चापाकलो की मरम्मती हेतु आदेश निर्गत किया जा रहा है।
बैठक में स्थानीय विधायक राहुल कुमार, उप प्रमुख राजेश्वर प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व प्रमुख पंकज कुमार, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार, रामबाबू, सहित सभी पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया मो इस्तेयाक आजम, नवीन कुमार सिता देवी सहित अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।