
जूनियर डिविजन फाइनल में एलेवन स्टार जूनियर्स चैंपियन
आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 के जूनियर डिविजन का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें एलेवन स्टार जूनियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यू स्टार जूनियर्स को 4 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू स्टार जूनियर्स की टीम 25.2 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर प्रिंस (29 रन) और संचित (25 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका।
एलेवन स्टार जूनियर्स की गेंदबाजी बेहद अनुशासित रही। गेंदबाज शिवम और वरेण्यम ने 3-3 विकेट लिया।
93 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलेवन स्टार जूनियर्स की शुरुआत आक्रामक रही। हेमंत सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके साथ अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया।

टीम ने 12.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
न्यू स्टार जूनियर्स की तरफ से कुंदन मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट झटके।
आज के फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच वरेण्यम पांडे रहे ।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम एलेवन स्टार जूनियर्स एवं उपविजेता टीम न्यू स्टार जूनियर्स को ट्रॉफी प्रदान की गई। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सभी अतिथियों ने सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जूनियर डिविजन के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार न्यू स्टार जूनियर्स के अमन यादव को, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार न्यू स्टार जूनियर्स के प्रिंस कुमार को दिया गया । पुरस्कार वितरण समारोह में जिला संघ के अध्यक्ष यश नंदन, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा, पूर्व सचिव नवीन कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार प्रभाकर, बैडमिंटन जिला संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, पूर्व मुखिया और समाजसेवी संजय कुमार डब्बू, स्व आशुतोष नंदन सिंह के दोनों बेटे जय और देव इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
यह फाइनल मुकाबला रोमांच, अनुशासन और युवा प्रतिभाओं के शानदार प्रदर्शन का बेहतरीन उदाहरण रहा। आज के मैच में संजय कुमार श्रीवास्तव और कुश कुमार द्वारा अंपायरिंग की गयी।
आगामी 2 जनवरी, दिन शुक्रवार से अब सिनियर डिविजन के मैच प्रारंभ होंगे। सिनियर डिविजन में 16 क्लबों के बीच कुल 27 मैच खेले जाएंगे।
