जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025-26 का हुआ समापन।

Breaking news News बिहार


जिले से 14 प्रदर्शो का हुआ राज्य स्तर के लिए चयन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में बच्चों के भीतर वैज्ञानिक सोच, नवाचार एवं अनुसंधान की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 53वीं जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी–2025-26 का आयोजन 22 दिसंबर 2025 (सोमवार) को राज्य संपोषित बालिका +2 विद्यालय, के परिसर मे सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया ।


इस अवसर पर अपर समाहर्ता विनय कुमार सिंह ने कहा कि जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले में विज्ञान के पक्ष में एक मजबूत और सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान जिले में बड़े स्तर पर वैज्ञानिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के कई छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित होकर राज्य स्तर तक पहुँचे हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है। प्रदर्शनी का मुख्य विषय “ *सुरक्षित भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी”* रहा। जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने अपने नवाचारी विज्ञान मॉडलों के माध्यम से समाज की ज्वलंत समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मकता एवं समस्या-समाधान क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सात उप-विषयों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें सतत कृषि, अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा, उभरती हुई प्रौद्योगिकियां, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा जल संरक्षण एवं प्रबंधन शामिल रहे। छात्रों ने जल संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, मानसिक स्वास्थ्य एवं आधुनिक तकनीकी समाधानों को सरल और व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत किया। सभी विषयों से दो-दो मॉडल चयनित किये गये।धन्यवाद ज्ञापन राज्य संपोषित बालिका +2 विद्यालय, की प्राचार्या रेनू कुमारी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, सायंस फ़ॉर सोसायटी के पदाधिकारी, शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर चयनित प्रतिभागियों को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता छात्र-छात्राएं अब आगे राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।