
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
क्षेत्र के किसान सहकारी चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2025-26 का 22 नवंबर तक के गन्ने का कुल 1252.21 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया गया है। प्रधान प्रबंधक ने किसानों से चीनी मिल को अगोला रहित व साफ सुथरा, ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है।
बुधवार को किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अंकित कुमार (पीसीएस) ने बताया कि 14 नवंबर तक का गन्ना भुगतान पूर्व में ही कर दिया गया था। जबकि 15 नवंबर से 22 नवंबर तक खरीदे गए 3 लाख 17 हजार कुंतल गन्ने का 1252.21 लाख रुपये किसानों के खातों में भेज दिया गया है। प्रधान प्रबन्धक अंकित कुमार ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अगोला रहित व साफ-सुथरा और ताजा गन्ना ही मिल पर आपूर्ति करें। ताकि चीनी उत्पादन की गुणवत्ता और लाभ में वृद्धि हो सके। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाई अपना गन्ना चीनी मिल को ही आपूर्ति करें।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो किसान गुणवत्ता युक्त गन्ना चीनी मिल गेट व क्रय केंद्र पर आपूर्ति नहीं करेंगे तो मजबूरी वश मिल हित में उनके सट्टे बंद करने की कार्यवाही की जाएगी साथ ही उनकी सदस्यता समाप्त भी हो सकती है।
