बाइक व ई रिक्शा की भिड़त में युवक गम्भीर रुप से घायल

Breaking news News उत्तरप्रदेश




ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार


सहारनपुर के नानौता मे दिल्ली नेशनल हाईवे पुराना बस स्टैंड निकटवर्ती बाइक व ई रिक्शा की आमने सामने की जबरदस्त भिड़त हो गई। इस दौरान बाइक सवार कार्तिक पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम चोरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद राहगीरो ने पुलिस को दी गई, मोके पर पहुंची थाना नानौता पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल कार्तिक को सीएचसी पहुंचाया जहा पर कार्तिक को गम्भीर चोट लगने के कारण हाई सेन्टर रेफर किया गया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कार्तिक ग्राम चोरा से नानौता आया था पुराना बस स्टैंड निकटवर्ती ई रिक्शा के साथ भिड़त हुई। इस दौरान ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में ले लिए है वही दूसरी ओर बाइक सवार कार्तिक की हालत गंभीर बनी हुई है।