
– सात सात सीटों वाले इन शौचालयों के निर्माण में प्रत्येक के लिए 10.81 लाख खर्च को मिली है स्वीकृति,
बेतिया, राजन द्विवेदी।
बेतिया नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सात सात सीटों वाले 12 शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति के आधार पर कुल 1,40,58,291 की लागत के आधार पर 12 शौचालयों की निविदा नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। इनमें से 9 सार्वजनिक और 3 सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। जिनका निर्माण कराने को इच्छुक संवेदक 15 सितंबर 2025 तक विहित प्रक्रिया के अनुसार दावेदारी कर सकते हैं। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि कुल सात सात सीटों वाले इन प्रत्येक शौचालय में महिला पुरुष के लिए तीन तीन और एक शौचालय दिव्यांग के लिए आरक्षित रहेगा। महापौर ने बताया कि सभी 12 शौचालयों में से प्रत्येक के लिए 10,81,407 खर्च को स्वीकृति एवं निविदा की गई है। महापौर ने बताया कि इन योजनाओं के चयन में ऐसी बुनियादी सुविधा से वंचित और नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इन सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण से शहरी लोगों के साथ हमारे आगंतुकों को भी स्वच्छता स्वास्थ्य परक बुनियादी सुविधाएं सुलभ हो जाएंगी। महापौर ने बताया कि इसके अभाव में अब भी खुले में शौच के लिए मजबुर रहे लोगों को सुरक्षित सुविधा के साथ आम लोगों को गंदगी जनित बीमारियों से बचाने में मदद मिलेगी। इससे पर्यावरण संरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि मानव मल से मिट्टी और पानी प्रदूषित होने से नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य की स्थिति और बेहतर होगी। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-2 जैसे कार्यक्रम के तहत इन शौचालयों के निर्माण का निर्माण कराने के बाद इनके उपयोग को बढ़ावा देकर संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र को सही मायने में खुले में शौच से पूर्णरूपेण मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसके लिए चयनित क्षेत्रों में वार्ड 41 सनसरैया सामुदायिक भवन के नजदीक छठ स्थान के पास, वार्ड 34 में गनौली दलित बस्ती में, वार्ड 45 के लईया टोला पोखरा के समीप दलित बस्ती के सार्वजनिक भूखंड पर सामुदायिक भवन के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 24 व्यवहार न्यायालय परिसर में, वार्ड 38 के बरवत बाजार के पास, वार्ड 23 के सागर पोखरा पार्क के परिसर में, वार्ड 5 उत्तरवारी पोखरा के समीप पक्की फुलवारी के आंगन बाडी में, वार्ड 24 में पिंजरापोल गौशाला परिसर में चहारदीवारी के अन्दर, वार्ड 15 में तीन लालटेन के समीप बम पुलिस की जमीन पर, वार्ड में 15 विश्वामित्र मार्केट में, वार्ड 14 के कंजर टोली में, वार्ड 12 में संत घाट के नजदीक, वार्ड 17 सर्वोदय विद्यालय के सामने टेम्पो स्टैंड के पास सार्वजानिक शौचालय का निर्माण स्वीकृत कर निविदा की गयी है।