
–विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की उपस्थित थे।
बैठक के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया कि सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल में 17 सितंबर से पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण निर्धारित है। परंतु वहां परीक्षा चल रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण की तिथि को और आगे बढ़ाने का निर्देश दिया एवं विमर्शोंपरांत इसे 23 सितंबर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। प्रशिक्षण पूर्व निर्धारित तिथि 17 सितंबर से 27 सितंबर 2025 की जगह अब प्रशिक्षण की नई तिथि 23 सितंबर से 04 अक्टूबर 2025 तक अवकाश के दिनों को छोड़कर निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण के लिए सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल बनकट मोतिहारी एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी का चयन किया गया है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, राज्य कर संयुक्त आयुक्त मोतिहारी को निर्देश दिया गया कि एफएसटी एवं एसएसटी की टीम का गठन कर दिया जाए।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन कर दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विधि व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन सभी निर्वाची निबंधन पदाधिकारी से प्रतिदिन प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया। कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान आने वाले प्रेक्षक गण के ठहरने की बेहतर व्यवस्था कराई जाए। जरूरी सभी चीजों को ठीक करा दिया जाए। बैठक में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, सहायक समाहर्ता प्रिया रानी सहित सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे