
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर पूर्वी चम्पारण जिला के 150 चयनित मास्टर ट्रेनरों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद सभागार में प्रशिक्षण प्रबंधन को कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा,नोडल पदाधिकारी- जिला पंचायत राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गिरी, सहायक समाहर्ता प्रिया रानी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनरों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। आप सभी लोग अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। ईवीएम की पूर्ण जानकारी रखेंगे। मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर भरे जाने वाले सभी तरह के प्रपत्रों की अच्छे से जानकारी प्राप्त करेंगे क्योंकि अब आगे से आप लोगों को ही पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देना है। अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही आप दूसरों को अच्छे से ट्रेनिंग दे पायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम संचालन की पूर्ण प्रक्रिया जैसे ईवीएम को वीवीपैट से जोड़ना, मॉकपोल कराना, ईवीएम का बैट्री बदलना, क्लोज बटन का उपयोग सहित ईवीएम प्रोटोकॉल की सभी जानकारी प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर कई तरह के प्रपत्रों को भरना होता है, और इन प्रपत्रों को विहित लिफाफा में रखना होता है। कौन सा प्रपत्र किस रंग के लिफाफा में रख जायेगा इसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि डिस्पैच सेन्टर पर ईवीएम कमिशनिंग का कार्य भी आप सभी को ही करना है। वहाँ पर पोलिंग पार्टी का मिलान कैसे होगा इसका माईक्रो प्लान पहले ही बनाना होगा। इसमें भी आप सभी सहयोग करेंगे। डिस्पैच सेन्टर पर ही पोलिंग पार्टी और फोर्स का मिलान कराना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी तैयार करना, मॉकपोल का प्रमाण पत्र वोटिंग की समाप्ति पर क्लोज बटन संबंधी प्रमाण पत्र, मॉकपोल के बाद वीवी पैट से निकाली गयी पर्ची संबंधी प्रमाण पत्र जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य है जिसके बारे में सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
अपर समाहर्ता ने कहा कि पोलिंग पार्टी के प्रशिक्षण में एकरूपता बनी रहे इसका ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान के पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान की समाप्ति पर किए जाने वाले कार्यों को नोट कर लेंगे और प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी पोलिंग अधिकारी को इसकी समुचित जानकारी देंगे। मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था, निर्धारित समयावधि में मॉक पोल करना, मशीन को जोड़ते समय रखने वाली सावधानी संबंधी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर ले।
उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा इस बार जो महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं उसकी जानकारी दी गई एवं बताया कि आज जिन 150 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें प्रत्येक विधान सभा के लिए आठ-आठ मास्टर ट्रेनर और शेष 54 मास्टर ट्रेनर जिला स्तर पर कार्य करेंगे। प्रशिक्षण से संबंधित हैण्डविल भी सभी को दिया गया। प्रशिक्षण पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता सुश्री प्रिया रानी,सहित वरीय मास्टर प्रशिक्षक नागेंद्र कुमार तथा श्री रमेश कुमार भी उपस्थित थे।