
शिवहर ।
जनसुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी नीरज सिंह अपनों के साथ चाय पर चर्चा मे शामिल हुए, नीरज सिंह ने सुबह शिवहर शहर में आम लोगों के साथ चाय पर चर्चा की. इस दौरान नीरज सिंह ने कहा हमारा संघर्ष केवल वोट की लड़ाई नहीं है, यह हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की लड़ाई है।
सड़क किनारे की चाय की दुकान हो या बड़े मंच की रौनक, असली बात तो अपने लोगों के बीच बैठकर उनकी पीड़ा समझने में है, इस बार वोट केवल अपने बच्चों के लिए दें, ताकि शिक्षा और रोजगार का विकास सुनिश्चित हो।
वही नीरज सिंह ने कहा की हम शिवहर के है शिवहर मेरा गांव है, मेरा घर है, स्थानीय है, इन्ही शिवहर की सड़को मेरा दिन बिता है, हम अपनों के बीच है.
उन्होंने कहा शिवहर का नेर्तित्व ज़ब शिवहर के हाथ मे होगा यही मेरा घर है, हम रेस्टोरेंट जाकर खाना खाने वाले नहीं है सरको पर चाय की दुकान है, अपनों के बीच रहकर शिवहर को आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा हम अपने घर की बेहतरी के लिए हर कदम उठाएंगे विकास के पथ पर अपनों के साथ मिलकर चलना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है।”
नीरज सिंह ने चाय पर चर्चा के दौरान कहा “चाय की दुकानें हमारी जड़ें हैं, जहाँ हर व्यक्ति अपनी बात सहजता से रखता है। यही स्थान है, जहाँ जनता की आवाज सच्चाई के साथ उठती है। हम अपने गांव, अपने लोगों के साथ खड़े रहकर हर चुनौती का सामना करेंगे।