जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने योजनायो में तेजी लाने का दिया निर्देश।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मे संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों के साथ जिला तकनीकी समन्वय समिति बैठक की । सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी ने पूर्व के बैठक मे दिये गये निर्देशों का बिन्दुवार समीक्षा की ।
जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक मे कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, जहानाबाद को निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्यो मे तेजी लाने का जिला पदाधिकारी इ निर्देश दिया । कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी अपूर्ण योजना के कार्य मे तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया ।

वही जिला पदाधिकारी ने बताई कि बैठक में सहायक अभियंता अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, गयाजी के अंतर्गत योजना यथा वाणावर रोपवे निर्माण तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति (फेज-2) निर्माण कार्य की समीक्षा की गई, जिसमे वाणावर रोपवे निर्माण के कार्य शीघ्र करने एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति (फेज-2) निर्माण कार्य 75 % कार्य के लिए खेद व्यक्त करते हुए उसे भी शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक मे कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल को सभी अपूर्ण योजनाओं, यदि अतिक्रमण हो या जमीन विवादित हो तो संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण मुक्त करायेगे तथा योजना को यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। परियोजना निदेशक, एन. एच. ए. आई. कार्य क्षेत्र इकाई को राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 119डी भारत माला परियोजना अंतर्गत मखदुमपुर, काको, घोषी एवं मोदनगंज मे शीघ्र शिविर आयोजित कर भूमि अधिग्रहण कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य योजना की समीक्षा की गई तथा सभी कार्यो मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।