
कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी जनप्रतिनिधियों यथा प्रमुख ,मुखिया ,सरपंच आदि को जिलाधिकारी के द्वारा पत्र जारी किया गया है। इस कार्यक्रम सफलता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
दरभंगा:- -:जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व महा अभियान की सफलता के लिए सभी अंचलाधिकारी को दिया गया आज विशेष प्रशिक्षण जिलाधिकारी ने कहा की 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक राजस्व महा-अभियान का संचालन जिला के 1314 मौजा में किया जाएगा।*इससे भूमि संबंधी विवाद समाप्त हो जाएंगे।राजस्व महा-अभियान संचालन में भूमि संबंधी मामलों के निष्पादन में तीव्रता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा आम नागरिकों/भू-धारियों को एतद् संबंधी सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा विभिन्न ऑनलाईन सेवाएँ (यथा-दाखिल-खारिज,परिमार्जन,भू-मापी, भू-लगान) इत्यादि की सुविधा प्रदान करने हेतु इन सेवाओं के माध्यम से आम रैयतों/भू-धारियों से प्राप्त आवेदनों का स-समय/कालबद्ध रूप से निष्पादन किया जाना है।जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को माइक्रो प्लान /कार्य योजना बना कर कार्य करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया।उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को मौजावार जमाबंदी को डाउनलोड कर अल्फाबेटिकल अरेंज कर प्रिंट निकाल कर जांच करने का निर्देश दिया। राजस्व कर्मी घर-घर जाकर लोगों को प्रपत्र का वितरण करें।उन्होंने शत प्रतिशत प्रतिशत दाखिल खारिज करने का निर्देश दिया,शिविर में सभी प्रपत्रों का नमूना चिपकाने को कहा।उन्होंने कहा कि भू-अभिलेखों के अद्यतनीकरण के अन्तर्गत ऑनलाईन दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन की कार्रवाई सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।रैयतों / भू-धारियों से दाखिल-खारिज तथा परिमार्जन हेतु याचिका / आवेदन पत्र से प्रक्रियाओं के प्रगति से विशेष सर्वेक्षण के कार्य में सुविधा होगी एवं आपत्तियाँ कम प्राप्त होंगी।उल्लेखनीय है की जमाबंदी रैयत की मृत्यु हो जाने के बाबजूद उनके नाम से जमाबंदी चलती रहती है,जबकि उत्तराधिकारी के नाम से दाखिल-खारिज होना चाहिए।संयुक्त सम्पत्ति के मामलें में मौखिक बँटवारा के बाबजूद अंश धारकों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी कायम नहीं होने के कारण भूमि विवाद के मामलें बढ़ते हैं।सभी संबंधित अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रिंट आउट निकालकर मौजावार अलग-अलग बंडलों में रैयतों के नाम के अनुसार क्रमशः रखेंगे।सभी अंचल अधिकारी,दरभंगा जिला विशेष रूप से निदेशित हैं कि उक्त वर्णित कार्य अचूक रूप से पूर्ण कर लेंगे। जिला स्तरीय प्रशिक्षण आज जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न हई।उन्होंने कहा कि सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी 05 अगस्त से 09 अगस्त 2025 के बीच अपने-अपने अंचलों में सभी राजस्व कर्मचारी एवं सभी विशेष सर्वेक्षण अमीनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।उन्होंने कहा की माइक्रो प्लान इस प्रकार तैयार किया जायेगा कि प्रत्येक मौजा में घर-घर जाने हेतु दो कर्मियों का एक दल को उपलब्ध रैयतों की सूची के आधार पर जमाबंदी पंजी एवं निःशुल्क आवेदन प्रपत्र तथा पम्पलेट का वितरण करेंगे। सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि 10 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक प्लान को निर्गत कर पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही माइक्रो प्लान की हार्ड प्रति जिला राजस्व शाखा,दरभंगा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।दरभंगा जिला के सभी अंचलों द्वारा बनाये गये माइक्रो प्लान के अनुसार प्रत्येक मौजा हेतु गठित द्वि-सदस्यीय दल द्वारा 16अगस्त से 15 सितम्बर 2025 के मध्य घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी प्रति/आवेदन प्रपत्र एवं पम्पलेट का वितरण किया जाना है।प्रत्येक हल्का में पंचायत सरकार भवनों में शिविर के आयोजन की तिथि इस प्रकार निर्धारित की जायेगी कि उस हल्के के मौजे में जमाबंदी पंजी प्रति/आवेदन प्रपत्र बाँटने के उपरान्त रैयतों को कम से कम तीन दिन का समय प्राप्त हो।प्रत्येक हल्का में सात दिनों के अन्तराल में दो तिथि में शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया।प्रत्येक शिविर में 10 टेबल पर 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटॉप एवं इन्टरनेट डोंगल के साथ उपस्थित रहेंगे एवं प्राप्त आवेदन पत्रों की संक्षिप्त जानकारी, जिसमें आवेदक का नाम, पिता का नाम, मोबाईल नम्बर एवं आवेदन की विषयवस्तु दर्ज होगी,को तिथिवार कम्प्युटर में संधारित करेंगे।शिविर में भी अवितरित आवेदन प्रपत्र, जमाबंदी पंजी प्रति तथा पैम्फ्लेट रखे जायेंगे। अवितरित आवेदन प्रपत्रों की संख्या पंचायतवार अंचल अधिकारी द्वारा संधारित की जायेगी एवं पूर्ण प्रयास किया जायेगा कि घर-घर वितरण के दौरान रैयतों की अनुपस्थिति या अन्य कारण से अवितरित जमाबंदी पंजी की प्रति/आवेदन रैयतों को शिविर में आने पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।