शिवहर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाइव प्रसारण लोगों ने सुना

Breaking news News बिहार

शिवहर, हेमंत कुमार।

कृषि विज्ञान केंद्र के मीटिंग हॉल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 20 वीं किस्त का किसानों के बैंक खाते में सीधा हस्तांतरित डीबीटी का लाइव प्रसारण किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान समन्वय डॉक्टर अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने डिजिटल माध्यम से देश भर के करोड़ों किसानों से संवाद किया ।इस महत्वपूर्ण वितिय सहायता कार्यक्रम की जानकारी साझा की है । जिसका सीधा प्रसारण विज्ञान केंद्र के सभा हाल में जिले के 150 किसान भाई बहनों ने इस ऐतिहासिक अवसर साक्षी बने हैं।
कार्यक्रम के पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर सौरभ शंकर पटेल ने किसानों को धान की फसल में लगने वाले प्रमुख रोगों के बारे में बताया तथा उसके उपचार के तरीके बताएं हैं।

मौके पर तकरीबन 150 किसानों के साथ-साथ कार्यालय कर्मी विनीता कुमारी,रवि रंजन ,रोहित एवं कामेश्वर कुमार उपेंद्र कुमार एवं राजकुमारी देवी सहित दर्जनों महिला किसान मौजूद थे।