मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के सफलता को लेकर वरीय पदाधिकारियों का स्थल विजिट

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । 8 अगस्त 2025 को गृह मंत्री, भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों से सीतामढ़ी जिला स्थित श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर परिसर के विकास हेतु शिलान्यास किया जाना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के मद्देनजर सरकार के वरीय पदाधिकारी के द्वारा स्थल विजिट किया जा रहा है। इस क्रम में आज लोकेश कुमार सिंह, सचिव पर्यटन विभाग, संदीप पुड़्डलकट्टी, सचिव पथ निर्माण विभाग, अभय कुमार सिंह, सचिव नगर एवं आवास विभाग, उदयन मिश्रा विशेष सचिव पर्यटन विभाग के द्वारा पुनौरा धाम का स्थलीय विजिट किया गया। मौके पर जिलाधिकारी रिची पांडेय और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन भी उपस्थित थे।

सचिव, पर्यटन विभाग के साथ उपस्थित अन्य पदाधिकारियों द्वारा 8 अगस्त को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम से संबंधित किए जा रहे तैयारियों का जायजा लिया गया। उनके द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ इस संबंध में विचार विमर्श किए गए। सभी पदाधिकारियों ने भूमि पूजन स्थल एवं सभा स्थल का मुआयना किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के निमित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को विशेष निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने हेतु सुगम रास्ता, परिसर के साफ-सफाई, जनसभा के संबोधन हेतु आवश्यक तैयारियां, विद्युत व्यवस्था, पेय जल शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था, आतिथ्य की व्यवस्था, कार्यक्रम का प्रसारण, विधि व्यवस्था का संधारण आदि की व्यवस्था से संबंधित विशेष निर्देश दिए गए।