
खटाल में बिजली के प्रवाह होने से तीन गायों ने मौके पर ही तोड़ा दम,मची हाहाकार।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के दक्षिणी दौलतपुर में बीते बुधवार की रात्रि में बड़ी ही दर्दनाक घटना घटी, जहां खटाल में बंधी तीन गाय की अचानक बिजली के करंट लगने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि जिले के दक्षिणी दौलतपुर खटाल मालिक रामाधार यादव के,खटाल में अचानक बिजली प्रवाहि हो गई, जिससे खटाल में बंधी तीन दुधारू पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि तेज वारिस होने के फलस्वरूप खटाल में बिजली के तारों में अचानक शार्ट सर्किट से करंट प्रवाहित हो गई। बिजली के तारों में करंट प्रवाहित होने के फलस्वरूप पुरे खटाल में बिजली की करंट फैल गया, जिससे खटाल में बंधी गाय करंट की चपेट में आ गई, और गायों की मौके पर ही मौत हो गई।
खटाल मालिक रामाधार यादव ने बताया कि बीते बुधवार की रात्रि में तेज बारिश से अचानक शार्ट सर्किट से पुरे खटाल में बिजली के तार में करंट प्रवाहित होने के फलस्वरूप खटाल में बंधी तीन दुधारू गाय की मौत हो गई। उन्होंने ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली खंभा पर लगी वाक्स में शार्ट सर्किट की सम्भावना बनी रहती है, तथा कभी कभी करंट भी प्रवाहित हो जाया करता है वही खटाल मालिक ने बताया कि मेरी जिविका का एक मात्र साधन खटाल ही है,और अब तीन गायों की अचानक मौत से भारी क्षति हुई है एवं करीब 1-75 लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है।

वही स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना की जिम्मेदारी किसकी भी हो, लेकिन इतना तो तय है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से इतनी बड़ी घटना घटी है वही जिला प्रशासन से मांग किया है कि लापरवाही बरतने वाले बिजली विभाग पर कारवाई करने के साथ साथ मुआवजे की भी मांग किया है। भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए बिजली विभाग को निर्देश जारी किए जाएं।
फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी से संपर्क करना चाहा तो सम्पर्क नहीं होने से जानकारी नहीं मिल सका है।