*कांटी प्रखंड के कोल्हुआ पैग़म्बरपुर के जगदम्बा नगर वार्ड 15 के सड़के व नाला लगभग 10 वर्षों से है बदहाल की स्तिथि में, जनता हो रहे है बेहाल*

Breaking news News बिहार


*शहर के नामचीन बैरिया बस स्टैंड के पीछे बसी हुई है जगदंबा नगर की काफी घनी मोहल्ला*
*सड़क के अभाव में बारिश के समय में यहाँ के लोगों को आवागमन हो जाता है मुहाल*
स्थानीय लोगों के अनुसार कांटी प्रखंड के कोल्हुआ पैगम्बरपुर पंचायत स्थित जगदम्बा नगर वार्ड 15 की हालत लगभग 10 वर्षों से बदतर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 10 वर्षों से सड़के व नाले काफी बदहाल स्तिथि में है साथ ही बताया कि बैरिया बस स्टैंड के पीछे बसे इस इलाके में टूटे सड़क मार्ग होने के कारण सड़क का नामोनिशान तक नहीं है।
स्थानीय निवासी शंकर कुशवाहा समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लगातार क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों को  इसकी जानकारी भी दी गई लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है।
वही, रामआश्रय सिंह, नरेश कुमार, उमेश सहनी, रामचंद्र भगत, प्रभु भगत, जय प्रकाश, अंजनी कुमार, शम्भू सहनी, शंकर सहनी, अंजनी गुप्ता, हरिकिशन, हरी बैठा, संजय कुमार, चंद्रमणि तिवारी, सत्य नारायण, ललन बैठा, बीरेंद्र कुमार, लड्डू कुमार, होरिल व अन्य ग्रामीणों ने एक सुर में मांग किया है कि मोहल्ले में सड़क और नाले का निर्माण तत्काल शुरू हो एवं आश्वासन के वादों से ऊपर उठकर धरातल पर काम जल्द हो, अन्यथा की स्तिथियों में इस बार के चुनाव में कार्य नही करने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सभी ग्रामीणों एकजुट होंगे।