
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
क्षेत्र के गांव बहादरपुर में कृपा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित दोनों शिविर का उदघाटन कम्यूनिटी ऑपरेशन के वरिष्ठ अधिकारी दीपक सिंह रावत ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि आँखों की सुरक्षा के लिए समय समय पर इनकी जाँच करानी चाहिए यदि आवश्यक है तो समय से ऑपरेशन भी कराना जरूरी है। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ महिपाल ने कहा किइस क्षेत्र की कम्यूनिटी और डाक्टर श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल के बीच प्रभावी समरसता उत्पन्न हुई है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। तदोपरांत नेत्र शिविर में चिकित्सकों ने 32 लोगों की आँखों की जांच की जिनमें से चार लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया इसके अलावा चिकित्सकों को अधिकांश लोगों की आँखों में चश्मे की समस्या पायी गई। उधर दिव्यांगता जागरूकता शिविर में चिकित्सकों ने तीन बच्चों की जांच करने के बाद उन्हें फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी जो ब्लाक स्तर पर की जायेगी। शिविर में प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ युवराज सिंह, डॉ मयंक, सुशील कुमार सहित चिकित्सकों की टीम का सहयोग रहा।
